游客发表

मुंबई की डबल-डेकर बसों का होगा मेक-ओवर, BEST ने बनाया ये ‘बेस्ट’ प्लान

发帖时间:2023-09-17 06:24:11

मुंबई की पहचान,मुंबईकीडबलडेकरबसोंकाहोगामेकओवरBESTनेबनायायेबेस्टप्लान लाल रंग की डबल-डेकर बसें अब एक बड़े मेक-ओवर की तैयारी कर रही हैं. इन्हें चलाने वाली BEST ने इसके लिए एक शानदार प्लान बनाया है, जो इन बसों से सफर के तरीके को भी बदल देगा, साथ ही शहर के लिए भी इको-फ्रेंडली होगा.देश की आर्थिक राजधानी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था देखने वाली बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) अब अपनी बसों के बेड़े को इलेक्ट्रिक बनाने जा रही है. महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोमवार को कहा कि 2028 तक BEST के पास पूरी तरह इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा होगा. अब से BEST में जो भी नई बसें शामिल की जाएंगी वो इलेक्ट्रिक होंगी.पीटीआई की खबर के मुताबिक इतना ही नहीं शहर में दौड़ने वाली डबल-डेकर बसें भी या तो इलेक्ट्रिक पावर से चलेंगी या ये हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर दौड़ेंगी. बसों के बेड़े को इलेक्ट्रिक बसों से बदलने का निर्णय मुंबई क्लाइमेट चेंज एक्शन प्लान के तहत लिया गया है.महाराष्ट्र सरकार ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा के ढाई महीने बाद इलेक्ट्रिक बसों को लाए जाने की बात कही है. नई बसों के बेड़े को सरकार TUMI (Transformative Urban Mobility Initiative) नाम देगी. इस रणनीति के तहत सरकार ना सिर्फ मुंबई बल्कि राज्य भर में इलेक्ट्रिक बसें लाने वाली है. सरकार इस योजना को लोक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के सहारे लागू करने की सोच रही है.

    随机阅读

    热门排行

    友情链接