जिस स्कूल में पढ़ाई की, उसी में घुसकर की चोरी, रजिस्टर में लिखा- 'I am Sorry, So Happy'

时间:2023-09-17 08:17:52来源:लाड़ली लक्ष्मी योजना mp作者:आयपीएल पॉइंट टेबल
राजस्थान कीभीलवाड़ा पुलिस ने चोरी के चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जिसस्कूलमेंपढ़ाईकीउसीमेंघुसकरकीचोरीरजिस्टरमेंलिखा जिन्होंने चाय-कॉफी की दुकान बंद कर अपनी गैंग बनाई. इसके बाद आरोपियों ने उस स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें उन्होंने कभी खुद पढ़ाई की थी. स्कूल से सीलिंग फैन खोलते समय रजिस्टर पर पैर लगा तो ''आई एम सॉरी, सो हैप्पी'' लिख दिया.चोरी के आरोपियों ने तीन स्कूलों को निशाना बनाया. इनमें से एक आरोपी भीलवाड़ा के निंबाहेड़ा जाटान सरकारी स्कूल का पुरातनछात्र है.एक आरोपी भीलवाड़ा शहर में चाय कॉफी की दुकान चलाता था. यह आरोपी बाद में करेड़ा में देवगढ़ रोड पर किराए का कमरा लेकर रहने लगा और अपनी जरूरतों के साथ शौक को पूरा करने के लिए साथियों के साथ मिलकर चोरों की गैंग बनाई.करेड़ा थाना अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि 14 सितंबर को निंबाहेड़ा जाटान गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चोरी हो गई थी. इस मामले में करेड़ा में देवगढ़ रोड से 4 आरोपियों को पकड़ा गया. इनमें से रायपुर थाना क्षेत्र के बागोलिया का गजराज सिंह, सुखदेव सेन, रतन कुमावत और करेड़ा थाना क्षेत्र के मनोहरपुरा का मुकेश सालवी शामिल हैं.पुलिस के मुताबिक, आरोपीमुकेश सालवी निंबाहेड़ा जाटान राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई कर चुका है. घटना के वक्त जब मुकेशस्कूल में प्रिंसिपल के कमरे में सीलिंग फैन की चोरी कर रहा था, तबटेबल पर रखे उपस्थिति रजिस्टर पर उसका पैर लग गया. उसने रजिस्टर में 'आई एम सॉरी, सो हैप्पी' लिख दिया. स्कूल में चोरी से पहले यह सभी 14 सितंबर की रात को बीयर पीने निंबाहेड़ पहुंचे और रात 11 बजे स्कूल में चोरी की थी.चारों आरोपियों ने अब तक निंबाहेड़ा जाटान, बागोलिया और भेरू खेड़ा समेत 3 स्कूलों और मेले से बिजली की 3 मोटर, दो बोरिंग पंप, लैपटॉप, इनवर्टर बैटरी, स्पीकर और ट्रैक्टर बैटरी समेत कई सामान चोरी किया है.
相关内容
热点内容