游客发表

JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्‍ड एग्‍जाम क्‍वेश्‍चन पेपर हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

发帖时间:2023-09-17 05:28:02

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT बॉम्बे ) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced 2022) के दोनो सेशन की परीक्षा के क्‍वेश्‍चन पेपर जारी कर दिए हैं. जोउम्‍मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं,जेईईएडवांस्‍डएग्‍जामक्‍वेश्‍चनपेपरहुएजारीयहांसेकरेंडाउनलोड वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर अभी अपने एग्‍जाम क्‍वेश्‍चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.JEE Advanced 2022 का आयोजन रविवार, 28 अगस्त को दो शिफ्ट में किया गया था. पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया गया था. दोनों सेशन में IIT प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों ने पेपर को आसान से मॉडरेट डिफिकल्‍टी लेवल का बताया है. एक्‍सपर्ट्स ने भी पेपर को मॉडरेट डिफिकल्‍टबताया है.JEE Advanced Answer Key 2022 03 सितंबर को जारी की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर 4 सितंबर तक आंसर की पर आपत्तियां उठा सकेंगे. प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. एग्‍जाम की फाइनल आंसर की और रिजल्‍ट 11 सितंबर को जारी किए जाएंगे.एग्‍जाम में क्‍वालिफाई होने वाले उम्मीदवार IIT में एडमिशन लेने के लिए ज्‍वाइंट सीट अलॉटमेंट (JoSAA) काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे. JoSAA Counselling की प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होगी. अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. क्‍वेश्‍चन पेपर डाउनलोड करने का लिंक नीचे मौजूद है.

    随机阅读

    热门排行

    友情链接