游客发表

देवरिया: टीचर और छात्रा की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर भड़के गांव वाले, प्रिंसिपल ने भेजा नोटिस

发帖时间:2023-09-17 12:41:54

देवरियाटीचरऔरछात्राकीआपत्तिजनकफोटोवायरलहोनेपरभड़केगांववालेप्रिंसिपलनेभेजानोटिसउत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से शिक्षक और छात्राकी एक साथ आपत्तिजनक फोटो वायरल हुई है. जिसके लेकर पूरे गांव में बवाल मचा हुआ है. इस मामले में प्रिंसिपल ने आरोपी शिक्षक को नोटिस देकर तीन दिन में वायरल फोटो पर जवाब मांगा है. साथ ही एक कमेटी का गठन किया गया है कि जो इस मामले की जांच करेगा.जानकारी के मुताबिक लड़की ने 12वीं क्लास पास कर ली है औरटीचर मैथ्स पढ़ाताहैं. फोटो वायरल होने के बाद लड़की के माता-पिता बेहद गुस्से में हैं और उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल से शिकायत दर्ज कराई है.आरोपी शिक्षक एलटी ग्रेड आयोग से चुनकर कुछ साल पहले इस कॉलेज में नियुक्त हुआ था.इस मामले में इंटर कालेज के प्रिंसिपल ने आजतक को फोन पर बताया कि इस मामले में आरोपी शिक्षक को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है और इसमें एक कमेटी गठित कर दी गई है. जो इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपेगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

    热门排行

    友情链接